
कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित






रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 15 अप्रैल से प्रस्तावित थी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी। अब कहा जा रहा है कि परीक्षा का अगला कार्यक्रम हालात सुधरने के बाद ही जारी किया जाएगा। इधर रायपुर जिले में आज शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। कोरोना संक्रमण को कम कर पाने में नाकाम जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले यह फैसला लिया था। अब 10 दिन के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। कालाबाजारी की शिकायतों के बीच जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई 9 टीमों ने कई थोक और रिटेल व्यापारियों के यहां जाकर जांच की है।
आलू के दाम 20 रुपए किलो तय
देश में कोरोना महामारी से बचाने का टीका लगना शुरू होने के 84 दिन बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसका पहला डोज लगवाया है। दोनों आज रायपुर मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने को-वैक्सीन का टीका लगवाया। को-वैक्सीन को लेकर ही राज्य सरकार की केंद्र से ठनी हुई थी। को-वैक्सीन का प्रयोग छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा था। सरकार का कहना था, इस टीके के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में वे इसे लोगों को लगाने का रिस्क नहीं ले सकते।


