10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा नहीं होगी फरवरी में, तारीखों की नहीं हुई घोषणा

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा नहीं होगी फरवरी में, तारीखों की नहीं हुई घोषणा

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा नहीं होगी फरवरी में, तारीखों की नहीं हुई घोषणा
बीकानेर। राजस्थान में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे लगभग 20 लाख स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इन कक्षाओं की फरवरी में शुरू होने वाली परीक्षाएं अब अगले महीने यानी मार्च में होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही अनुमान है कि स्थगित हो रही बोर्ड की परीक्षाएं अब मार्च में शुरू होगी।
दरअसल बोर्ड की 10वीं, 12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय आदि परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा के मुताबिक- रीट 27 फरवरी को होगी। ऐसे में इससे पहले व बाद में परीक्षा कराना सम्भव नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं की डेट में बदलाव करना ही होगा। शर्मा के मुताबिक 5 से 10 मार्च के बीच ये एग्जाम शुरू कराए जा सकते हैं। फिलहाल डेट डिसाइड नहीं की गई है। जल्द ही तारीख को लेकर भी फैसला ले लिया जाएगा।
इतनी बड़ी होती है बोर्ड की परीक्षा :
10वीं व 12वीं में करीब बीस लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। बड़े स्तर पर तैयारी करनी होती है। स्कूलों व टीचर्स की सहभागिता भी इसमें पूरी तरह होती है। स्कूलों में विशेष सीटिंग अरेंजमेंट होते हैं। इसी तरह क्रश्वश्वञ्ज राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए होती है। रीट में भी दस से 12 लाख कैंडिडेट शामिल होने के आसार हैं। यह लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में होगी। इसके लिए भी तैयारी बड़े स्तर पर होती है। इसी लिहाज से दो बड़ी परीक्षाओं के समान तारीखें हो जाने से बोर्ड परीक्षा स्थगित की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |