कल से 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 6 हजार परीक्षा केन्द्रों पर 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

कल से 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 6 हजार परीक्षा केन्द्रों पर 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

बीकानेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही है। राजस्थान में स्कूली शिक्षा की सबसे बड़ी परीक्षा में इस बार 2018000 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। सीनियर सेकेंडरी और समकक्ष परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी जबकि सेकेंडरी और समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होंगी।

बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 12वीं और समकक्ष परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 10वीं व समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक जारी रहेगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 11.45 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित जिलों में भिजवाई जा चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी पूर्व में तय कर लिया गया है।

बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं को पूरी गंभीरता बरती जाएगी, जिसके तहत हर परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफ ी की व्यवस्था को पुख्ता किया गया है, तय किया गया है कि पेपर खोलने से लेकर परीक्षा संचालन और परीक्षा के पश्चात पेपर पैकिंग तक की वीडियोग्राफ ी सुनिश्चित होगी उसी के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी भी रखने का निर्णय लिया गया है।

लगभग 12 जिले ऐसे हैं जिन्हें बोर्ड द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसी के साथ परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा गठित उड़न दस्ते लगातार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ जिला स्तर पर भी उड़न दस्तों का गठन शिक्षा विभाग के माध्यम से किया गया है। बोर्ड द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा में किसी भी तरह की ना हो और नकल क्या सामूहिक नकल जैसे मामले सामने ना आ पाए। अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले परीक्षार्थियों को लेकर भी बोर्ड पूरी तरह से सतर्क है। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 6000 से अधिक परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है।

निर्धारित डेट के बाद लगेगी लेटफ ीस
निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात कोई त्रुटि सुधार 30 अप्रैल 2022 तक विलम्ब। संशोधन शुल्क 50 रुपए प्रति परीक्षार्थी सम्पूर्ण विषय द्ध अधिकतम 5000 रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा एवं इसके पश्चात दिनांक 7 मई 2022 तक दुगुने विलम्ब ध् संशोधन शुल्क 100 रुपए प्रति परीक्षार्थी ; सम्पूर्ण विषय द्ध अधिकतम 10000 रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई-मित्र पर जमा कर ऑन लाईन सत्रांक भरना संशोधन किया जा सकेगा।

कंट्रोल रूम शुरू
बोर्ड परीक्षा 2022 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में 21 मार्च 2022 को सुबह 6 बजे से कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। जो 26 अप्रैल 2022 तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी शिकायत दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं। परीक्षार्थियों के नामांक, केंद्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड कंट्रोल रूम फोन नंबर 0145.2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है।

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 24 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। शुक्रवार 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान 26 मार्च को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी। 28 मार्च शारीरिक शिक्षाए 29 मार्च को समस्त संगीत विषयए 30 मार्च को समाज शास्त्रए 1 अप्रैल को संस्कृत साहित्य ध् संस्कृत वाङ्मयए 4 अप्रैल को भूगोल ध् लेखाशास्त्र ध् भौतिक विज्ञानए 6 अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्यए 8 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्यए 11 अप्रैल को इतिहास ध् व्यवसाय अध्ययन ध् कृषि रसायन विज्ञान ध् रसायन विज्ञानए 12 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य ध् टंकण लिपि ;हिन्दीद्धए 13 अप्रैल को गणितए 16 अप्रैल को अर्थशास्त्र ध् शीघ्र लिपि . हिन्दी.अंग्रेजी ध् कृषि जीव विज्ञान ध् जीव विज्ञान की परीक्षा होगी।
18 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञानए इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेसए 19 अप्रैल को गृहविज्ञानए 20 अप्रैल को दर्शनशास्त्र सामान्य विज्ञानए 21 अप्रैल को राजनीति विज्ञान ध् भूविज्ञान ध् कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी। 22 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी। 23 अप्रैल को हिन्दी साहित्यए उर्दू साहित्यए सिंधी साहित्यए गुजराती साहित्यए पंजाबी साहित्यए राजस्थानी साहित्यए फारसीए प्राकृत भाषा ध् टंकण लिपि ;अंग्रेजीद्ध और 26 अप्रैल को चित्रकला विषय की परीक्षा होगी।

सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 31 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 5 अप्रैल को विज्ञानए 12 अप्रैल को गणितए 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञानए 22 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृतए उर्दूए गुजरातीए सिंधीए पंजाबीए संस्कृत ;प्रथम प्रश्न पत्रद्ध. प्रवेशिका परीक्षा और 25 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |