सितंबर में कराई जाएंगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं

सितंबर में कराई जाएंगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड ने तीन सितंबर या इसके बाद परीक्षाएं कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद बोर्ड विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। कोरोना संक्रमण के दौरान बोर्ड ने सुरक्षा उपायों के तहत जून में दसवीं-बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं कराई थी। उसी तरह के सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरक परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के नतीजे बीती जुलाई में घोषित हो चुके हैं। बारहवीं विज्ञान संकाय में 4396, वाणिज्य संकाय में 1143 तथा कला संकाय में 8444 विद्यार्थियों को पूरक योग्य घोषित किया गया है। इसी तरह दसवीं कक्षा में 90,648 विद्यार्थियों के पूरक आई है।
परीक्षाओं की तैयारी
बोर्ड दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान बोर्ड ने सुरक्षा उपायों के तहत जून में दसवीं-बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं कराई थी। उसी तरह पूरक परीक्षाएं कराई जाएंगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को परीक्षा आयोजन का प्रस्ताव भेजा गया है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड ऑनलाइन फॉर्म और परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा।
वंचित विद्यार्थियों को भी मौका
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जून में कई विद्यार्थी बारहवीं और दसवीं की बकाया परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। ऐसे विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं के दौरान पेपर देने का अवसर मिलेगा। इसकी घोषणा बोर्ड पहले ही कर चुका है।
सरकार को भेजा प्रस्ताव
दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाएं सितंबर में करानी प्रस्तावित हैं। सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इसकी मंजूरी मिलते ही कार्यक्रम जारी करेंगे।
प्रो. डी.पी. जारोली, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |