Gold Silver

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई

बीकानेर। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में 10वीं -12वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में 18 अक्टूबर तक की बढ़ोतरी कर दी है। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के आदेश बोर्ड ने शनिवार को जारी किए हैं।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं की एडमिशन की डेट 15 अक्टूबर निर्धारित कर रखी है। उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 5 अक्टूबर को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 8 अक्टूबर तक ही बढ़ाया था।शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सामान्य शुल्क में 10वीं -12वीं बोर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की डेट 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं 8 नवंबर से : बोर्ड अध्यक्ष डॉ.डीपी जारोली ने बताया कि पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं 8 और सैद्धांतिक परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी। परीक्षा शुल्क के साथ 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26