
10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर आई यह बड़ी खबर, पिछले साल फरवरी में हुई थी परीक्षाएं






10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर आई यह बड़ी खबर, पिछले साल फरवरी में हुई थी परीक्षाएं
बीकानेर। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस बार परीक्षा मेंकरीब 50,000 अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। जिससे कुल परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर करीब20 लाख हो गई है। पिछले साल यानी साल 2024 की बात करें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं कीपरीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चली थी, वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। कक्षा 12वीं की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम का 96.88प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम का 97.75 और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं परभी पड़ सकता है। रीट के कारण बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाकी डेट में बदलाव करेगा। अब यह परीक्षा फरवरी की बजायमार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी। राजस्थान शिक्षक पात्रतापरीक्षा – 2024 के फरवरी में होने के कारण ऐसा हुआ।इससे बीकानेर जिले के 71 हजार 379 और प्रदेश के 21लाख स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। उच्च माध्यमिक, उच्चमाध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक, प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी।
रीट 27 फरवरी को होने के कारण अब ये परीक्षा मार्च में शुरू होगी। रीट पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को होगी। ऐसे में इससे पहले व बाद में बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में बदलाव करना ही होगा। 5 से 10 मार्चके बीच ये परीक्षाएं शुरू कराई जा सकती हैं। फिलहाल डेटडिसाइड नहीं की गई है। जल्द ही तारीख को लेकर भीफैसला ले लिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की ओर सेआयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 औरमाध्यमिक, माध्यमिक (व्याव ायिक), प्रवेशिका परीक्षा मेंकरीब 21 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।


