खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार , जुगल राठी ने सदस्यओं को दिलाई शपथ

खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार , जुगल राठी ने सदस्यओं को दिलाई शपथ

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष -शिव सिंह चिराना , सचिव-मनीष कामरा, कोषाध्यक्ष-योगेश पोपली के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब कार्यकारणी का विस्तार किया गया है । विस्तार के पूर्व सोसाइटी के सरंक्षक सुशील बंसल, जुगल राठी, राजीव अरोरा,प्रमोद खजांची ,श्री आलोक जी चोपड़ा,श्री हेमन्त जी….से विस्तार पूर्वक कार्यकारणी के सदस्यों के बारे में अवगत करवा कर एवं सहमति पर्याप्त कर कार्यकारणी के पद एवं नामो की घोषणा की गई ॥ जिसकेनुसार….*उपाध्यक्ष* श्छोटू बचावत ,श्री सावर जी महाराज ,श्री अर्जुन मोतीवाला,श्री संजु जी हॉलमार्क,एवं रमेश जी मूंधड़ा
*सहसचिव* अशरफ मुगल
*ब्लॉक प्रभारी* A..block-श्री दीपक जी धुआ
k block-शिव मोदी
A/C block-मनीष फुलिया
D block- श्री शशि कांत स्वामी
*संगढ़न मंत्री* -भूपेन्द्र कुमार मिड्ढा
*प्रभारी मंत्री*- जेठमल जी,विपिन खजांची , मांगी लाल कोठारी , श्री भवर लाल जी ,
*कानूनी सलाहकार* – अमित गांधी एडवोकेट
*सांस्कृतिक मंत्री*- विनोद खत्री
*प्रवक्ता*- मुकेश देया
की नियूक्ति की गई। उक्त नियुक्ति के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया….जिसमे जुगल राठी के द्वारा समस्त सदस्यओ को पद की निष्ठा की शपथ दिलाई गई। समस्त सोसाइटी के सदसयो का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन मुकेश देया के द्वारा किया गया……सोसाइटी नवनियुक्त अध्य्क्ष शिव सिंह चिराना द्वारा अपने उध्बोधन में समस्त उपस्थित व्यपारीजनों का एवं नई टीम के समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |