Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह तक बनेगा 108 किलोमीटर फोरलेन

खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह तक बनेगा 108 किलोमीटर फोरलेन

देशनोक आरओबी की डिजाइन पर बार-बार उठ रहे सवालों के बीच राहत की खबर ये है कि ये आरओबी बिना तोड़े बिना दूसरा सिक्स लेन आरओबी इसके पास ही बनाया जाएगा। बीकानेर-नागौर फोर लेन बनाने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। इसमें इसका विकल्प लिया गया है। एक करोड़ से डीपीआर का आधा काम हो चुका है। दरअसल देशनोक आरओबी में एक महीने पहले हुए एक सड़क हादसे में रिश्ते के 6 भाइयों की मौत हो गई थी। उनके परिजनों को आर्थिक मदद को लेकर चार दिन से कलेक्टर पर धरना भी चल रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच भी कराई थी। जांच में पाया गया कि आरओबी की डिजाइन गलत है। इस आरओबी पर आए दिन हादसे हाेते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस आरओबी की डिजाइन 2011 में बनी थी। उसके बाद जब आरओबी बनने लगा तो किसी अधिकारी ने इस पर न तो कोई सवाल उठाया न डिजाइन को दोबारा-जांचा गया। नतीजा ये हुआ कि अब यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। आरओबी को तोड़कर दूसरा बनाने की मांग हो रही।

प्रशासन पुराने आरओबी को तोड़ने की जगह सिर्फ स्थानीय लोगों के प्रयोग के लिए बने रहने देने के मूड में है। जो मौजूदा आरओबी है उसे लोकल बना दिया जाएगा। भारी वाहनों के आवागमन के लिए बीकानेर-नागौर हाई-वे बनने के दौरान नया आरओबी बनाने की योजना है। जो सिक्सलेन का होगा। इसके लिए अलग से जमीन एक्वायर की जाएगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने डीपीआर बनाने वाली फर्म को इसी हिसाब से काम करने के लिए कहा है। बीकानेर कोटपूतली ग्रीन एक्सप्रेस का निर्माण अब पीडब्ल्यूडी विभाग की एनएच शाखा नहीं बनाएगी। इसका निर्माण नेशनल हाई-वे अथॉरिटी आफ इंडिया बनाएगी।

Join Whatsapp 26