पहली रिपोर्ट में आएं 104 पॉजिटिव इन इलाकों से

पहली रिपोर्ट में आएं 104 पॉजिटिव इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अभी आएं पॉजिटिव जेएनवी से पांच,सर्वोदय बस्ती,रथखाना,चौतीना कुंआ,पुरानी गिन्नाणी से दो,रामपुरा बस्ती से दो,धर्मद्वार से दो,केवलराम अस्पताल के पास,लखोटिया का चौक,एमडीवी कॉलोनी से पंाच,ईदगाह के पास,नत्थूसर बास से चार,लेडी एल्गिन स्कूल के पीछे,मित्तल स्टूडियो के पास,सिटी कोतवाली के पास,खडग़ावतों का मोहल्ला,फूलबाई कुंआ,नोखा के वार्ड 6,वार्ड 13,वार्ड 20,लाली बाई बगेची के पास से दो,राजरंगों की गली,श्रीरामसर,वल्लभ गार्डन,गोविन्द नगर,लक्की मॉडल स्कूल के पास रानीबाजार,बंगाली मंदिर के पीछे,पुरानी पट्टी पेडा,बंगलानगर,ईदगाह बारी से दो,जवाहर नगर,बी सेठिया गली,झंवरों का चौक,बेणीसर बारी,एम एम स्कूल के पास,मुक्ता प्रसाद,गोपीनाथ भवन के पास,पुष्करणा स्कूल के पास से दो,रताणी व्यासों का चौक,न्यू सैकण्डरी स्कूल के पास,रामपुरिया हवेली के पास,छीपंों का चौक,बजरंग कॉलोनी उस्ता बारी,मुरली मनोहर मंदिर के पीछे,पाबू चौक,किसमीदेसर से दो,पुरानीलेन गंगाशहर से दो,गोपेश्वर बस्ती से चार,पानी की टंकी के पास,सुजानदेसर,चोपडा स्कूल के पास,187 एम एच से दो,पंजाबगिरान मोहल्ला,खाजूवाला के वार्ड नं 2,गली नं 11 रामपुरा,जाट मोहल्ला सर्वोदय बस्ती,शास्त्री नगर,रानीबाजार,पवनपुरी से दो,कच्ची बस्ती से तीन,कोठारी अस्पताल के पास,विराट नगर,बसंत विहार के पास,नोखा,सादुलगंज से चार,चाणक्य नगर,होटल कान्टीनेन्टल व्लू,नयशहर, फडबाजार, अम्बेडकर कॉलोनी,धोबीतलाई, बीकाजी हाउस के पास,समता नगर,इंडियन गैस प्लांट से दो,उदयरामसर से दो मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26