बीकानेर से 101 साधु-संत अयोध्या के लिए हुए रवाना, विधायक व्यास व सिद्धि ने दिखाई बस को झंडी

बीकानेर से 101 साधु-संत अयोध्या के लिए हुए रवाना, विधायक व्यास व सिद्धि ने दिखाई बस को झंडी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह नजर आ रहा है। साधु-संतों की टोलियां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर के कोने-कोने से रवाना हो चुके है। इसी क्रम में आज बीकानेर के सुजानेदसर से संत सरजुदासजी महाराज के सानिध्य में करीब 101 साधु-संत बस के जरिए अयोध्या के लिए रवाना हुए है। इस मौके पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास व पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर व्यास ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर देशभर में उत्साह है। 22 जनवरी को देश में एक और दिवाली मनाई जाएगी, जिसको लेकर राम भक्त घर-घर पहुंचकर लोगों से आह्वान कर रहे है। वहीं, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से साधु-संत अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है। उन्होंने कहा कि पहले कुछ लोग कहा करते थे कि यहां कभी राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा कर दिखाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |