Gold Silver

पहली ही रिपोर्ट के 101 पॉजिटिव आएं इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिलें में एक बार फिर मंगलवार बीकानेर के लिये अमंगलकारी सिद्ध हुआ। जब पहली ही रिपोर्ट में सौ से ज्यादा नये संक्रमित सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सादुलगंज से तीन,एसबीआई गली जोशीवाडा से दो,जेल टंकी सुथारों का मोहल्ला,सिटी लाईट जोशीवाडा के सामने से तीन,कोठी पंवारसर,सुथारों की बड़ी गुवाड,जेएनवीसी,चौतीना कुंआ,गंगाशहर से दो,पाबूबारी से दो,वकीलों की गली से दो,धोबीधोरा,सिविल लाईन्स,हनुमान हत्था,रथखाना कॉलोनी,लालगढ़ रामपुरा बस्ती नं 28,बी सेठिया की गली से ग्यारह,नूरानी मस्जिद रानीसर बास,फडबाजार,चौखूंटी पूल के नीचे,अम्बेडकर कॉलोनी से दो,सुभाषपुरा,ईदगाह बारी,विश्वकर्मा गेट,जवाहर नगर,धर्मनगर द्धार,अनाज मंडी,शिव बस्ती,लालगढ़,वृन्दावन एनक्लेव,पवनपुरी,सुथारों का मोहल्ला,बारह गुवाड से दो,बागड़ी मोहल्ला,रानीबाजार,गोगागेट,चाणक्य नगर,केला,मालिया का मोहल्ला भीनासर,सुदर्शना नगर से दो,गांधी कॉलोनी पवनपुरी,एमपी नगर से आठ,नत्थूसर गेट से चार,जनता प्याऊ,बाबा रामदेव पार्क,नथाणियों की सराय,डागा चौक से तीन,काशनदी,गेमना पीर,एमडीवी कॉलोनी से तीन,नत्थूसर बास से चार,ट्रासपोर्ट गली के सामने,उस्ता बारी,पूगल फांटा,पारीक चौक,हर्षों का चौक,वैद्य मघाराम कॉलोनी,राजीव नगर,करणी नगर पवनपुरी व अन्य तीन शामिल है।

Join Whatsapp 26