Gold Silver

स्व.गांधी की पुण्यतिथि पर मिलेगी 1000 परिवारों राशन किट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में बीकानेर में कोई भूखा ना सोये संकल्प के तहत संचार क्रान्ति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 30 वीं पुण्यतिथि पर 1000 परिवारों मेंं सूखा राशन किट वितरण अभियान की शुरुआत स्थानीय आनंद भवन में की गई। जिसके तहत पहले दिन 200 परिवारों में राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि कोरोना के कारण लोगों की आय पर विपरित असर पड़ा है। जिसमें विशेष कर रोजाना दहाड़ी वाले मजदूर वर्ग व मध्यम वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है एवं राजीव की भावना हमेशा पिछड़े व अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के उत्थान की रही है। इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि पर सुखा राशन किट वितरण अभियान की शुरुआत कर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास रहेगा। हमारे द्वारा विगत 19 दिन से अनवरत संचालित जनता रसोई के माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा है एंव आज भी 400 भोजन के पैकेट का जरूरतमन्दों में वितरण किया गया है तथा अब तक करीब 8000 भोजन पैकेट का वितरण आमजन में किया जा चुका है। राशन वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव जिया उर रहमान आरिफ,युवा कांग्रेस जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि,विजयप्रकाश भादाणी,गणेश नारायण किराडू,नरनारायण स्वामी, अनिरूद्ध पुरोहित, हरीश सोनी,मुरली किराडू,जसवंत सिंह पडि़हार, त्रियम्बक व्यास,राजा जोशी,भवानी आसेरी,रणविजय बोहरा,विकास चांवरिया, गर्वित व्यास,किशन शर्मा व गुलशन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

Join Whatsapp 26