
सफेद दाग का 100 प्रतिशत सुरक्षित इलाज हर्बल विटीप्सो जैल क्रीम एवं फुलफिल लोशन






बीकानेर। जेनवो बायोटेक के प्रवक्ता डा.निधि ने बताया कि सफेद दाग के बेस्ट इलाज के लिए एक हर्बल यह स्नष्ठ्र अप्रूव्ड व 100 प्रतिशत सुरक्षित जैल क्रीम व द्यशह्लद्बशठ्ठ है। यह इलाज में बहुत कारगर साबित हो रही है तथा यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा बहुत पसंद की जा रही है। सफेद दाग, (विटिलिगो) रंजकता के नुकसान के कारण त्वचा की ऊपरी परत सफेद होने शुरु हो जाती हैं व समय के साथ बढ़ती रहती है। ऊपरी त्वचा पर छोटे-छोटे दाग होने लग जाते हैं व बेहतर उपचार न मिलने के कारण बढ़ते जाते हैं। इसका एक कारण व्रण (ह्वद्यष्द्गह्म्) भी बताया जाता है व स्वयं प्रतिरक्षी कारक, भी शामिल होते हैं। सफेद दाग कोई हानिकारक बीमारी नहीं है। यह सिर्फ त्वचा पर सफेद दाग बनाते हैं, जो देखने में बहुत खराब लगते हैं। इससे त्वचा की सुंदरता खत्म हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति का खुद पर भरोसा खत्म होने लगता है। सफेद दाग से हमें शारीरिक मानसिक व सामाजिक प्रभाव पड़ता है तथा सफेद दाग ग्रस्त व्यक्ति में हीन भावना उत्पन्न होने लगती है। जेन्वो बायोटेक लाया है आपके लिए सफेद दाग का बेस्ट व 100 प्रतिशत सुरक्षित उपचार विटीप्सो जैल क्रीम व लॉशन त्वचा जो रंजकता जो प्रभावित हुए हैं उसे ठीक करने में मदद करती है व त्वचा का रंग एक समान करती है।
इन बातों का रखें ध्यान, सफेद दाग का होगा जल्द निदान
विटीप्सो जैल क्रीम व लॉशन के उपचार के दौरान कुछ परहेज करना अनिवार्य होता है। जैसे खट्टा, बाहर खाना, जंक फ़ूड, तला-भूना खाना, मैदे से बने पकवानों का ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए। विटीप्सो जैल क्रीम को रात में सोते वक्त सफेद दाग पर जैल क्रीम के एक परत लगा लें व लोशन को सुबह नहाने के बाद लगाना है ताकि त्वचा रूखी न रहे। उपचार के दौरान विटामिन व मिनरल्स की कमी न हो इसके लिए न्यूरोबियोन अल्फा-डी टैबलेट उपयोग में लेनी है, जो आपके विटामिन व मिनरल्स की कमी को पूरा करती है और कुछ देर धूप भी लेनी चाहिए। पूर्ण परहेज व नियमित जैल क्रीम और लोशन के उपयोग से सफेद दाग कुछ दिनों में धीरे-धीरे हल्के होने शुरु हो जायेंगे और त्वचा नॉर्मल हो जाएगी। इस दौरान खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे रोज के खाने में हरी पत्तेदार सब्जी, फल, सोयाबीन, पनीर, दाल, अण्डा, ज्यूस व घीया आदि भोजन में शामिल करें।


