कॉन्सेप्ट में RBSE का शत् प्रतिशत परिणाम, 23 मई से ड्रापर बैच प्रारम्भ

कॉन्सेप्ट में RBSE का शत् प्रतिशत परिणाम, 23 मई से ड्रापर बैच प्रारम्भ

कॉन्सेप्ट में RBSE का शत् प्रतिशत परिणाम, 23 मई से ड्रापर बैच प्रारम्भ
बीकानेर।
मेडिकल एवं इन्जीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले पटेल नगर स्थित कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट में अभी जारी हुए राजस्थान बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 12वीं के छात्र प्रतीक सुथार एवं पवन बिश्नोई अव्वल रहें। वहीं पलक स्वामी, अजय सोनी, विकास जाट, दीपाक्षी कश्यप, गार्गी अरोड़ा, परमेश्वर चौधरी, प्रतीक शर्मा, विवान चूघ, रेणुका चौधरी, अनिरूद्ध कस्वां, आशीष चौधरी इत्यादि कुल 15 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर रहे तथा 80 प्रतिशत से ऊपर 55 विद्यार्थी एवं 75 प्रतिशत से ऊपर कुल 85 विद्यार्थी रहे। इसके साथ ही जो विद्यार्थी 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण हुए हैं, उनके लिए एक साल का ड्रॉपर बैच, आईआईटी तथा नीट का गुरूवार दिनांक 23 मई से शुरू होगा तथा समय समय पर विद्यार्थियों को उनके विषय प्रेरक समस्या निवारण हेतु अलग से प्रोब्लम सॉल्विंग भी करवाया जाता है।
संस्था के प्रबन्ध निदेशक इंजीनियर भूपेन्द्र मिढ्ढा ने बताया कि कमजोर तथा कम प्रेरित विद्यार्थियों के लिए संस्थान में स्पेशल प्रोग्राम चलाया जाता है। साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट में लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है। प्री- फाउण्डेशन कक्षा 9वीं तथा 10वीं के नये बैच 22 मई से शुरू होंगे। इन सभी शुरू होने वाले बैच का स्कॉलरशिप टेस्ट 26 मई रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन संस्थान में आकर करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए इन्स्टीट्यूट के मोबाईल नम्बर 0151-2240651; 9928111865 पर सम्पर्क कर सकते है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |