बॉर्डर क्षेत्र से पकड़ी 100 क्विंटल अवैध लकडिय़ां, तीन आरोपियों को पकड़ा

बॉर्डर क्षेत्र से पकड़ी 100 क्विंटल अवैध लकडिय़ां, तीन आरोपियों को पकड़ा

बीकानेर। खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते बीएसएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 100 क्विंटल गीली लकडिय़ों सहित ट्रैक्टर-रेहड़ा और तीन व्यक्तियों को पकड़ा है। बीएसएफ की एमसीपी पार्टी द्वारा 8 मई को डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, 1 एसओ सहित जी प्रतिनिधि और 3 ओआर पार्टी ने सीमावर्ती क्षेत्र 33 केजेडी रोड क्षेत्र में एक ट्रैक्टर रेहड़ा को रुकवाया। वह लगभग 100 क्विंटल गीली लकड़ी लेकर 5 डीडब्ल्यूडी की तरफ से आ रहा था।
ट्रैक्टर पर तीन व्यक्ति सवार थे। प्रारंभिक पूछताछ में चालक का नाम प्रहलादराम निवासी नागौर, सहायकों का नाम सुरेश गांव कैदली और धर्मराम नागौर बताया। वे लकड़ी परिवहन को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर ट्रैक्टर-रेहड़ा के साथ ही लकड़ी को जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |