
100 मीटर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली






बीकानेर. 15 अगस्त को 75 वीं वर्षगांठ के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव गांव बम्बलू में टीम महाकाल की तरफ से 100 मीटर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के शिक्षण संस्थान व सभी ग्राम वासियों ने भाग लिया और टीम महाकाल के अध्यक्ष रामनिवास कुकणा व व्यवस्थापक सीतनाथ सिद्ध श्री हरोजी जी एकेडमी ने बताया कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने में गांव के तमाम गणमान्य लोगों का व युवा साथियों का सहयोग रहा इस दौरान सुभाष कूकणा, मनोज सिद्ध, अशोक कूकणा, गिरधारी कूकणा जिला महामंत्री तेज वीर सेना बिकानेर भगवान नाई, तेजल सिद्ध, लक्ष्मन सिद्ध, श्रवण सिद्ध, अशोक सिद्ध, ओमनाथ भाजपा बूथ अध्यक्ष विजयपाल कुकणा, सुखराम कूकणा, राकेश शंकर सिद्ध, लालनाथ, जोगेन्द्र कूकणा, शिवरतन सिद्ध मोजुद रहे थे।


