
शहर की इस गौशाला में अलग अलग प्रकार के 100 पौधों का किया रोपण




शहर की इस गौशाला में अलग अलग प्रकार के 100 पौधों का किया रोपण
बीकानेर। गोपालन विभाग राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार श्री मुरली मनोहर गौशाला परिसर में श्री मुरली मनोहर गौशाला व राजकीय बालिका बांठिया स्कूल भीनासर के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला परिसर में 100 पौधे नीम पीपल, बड़ के पौधों का रोपण किया गया। उनके सरंक्षण व पोषण हेतु जैविक खाद जल संशाधन, आआंधी-तुफान से बचाव हेतु मुक्कबिल सुरक्षा, समय समय पर कीटनियंत्रक दवा की समुचित व्यवस्था की गई।गौशाला के पूर्व अध्यक्ष ट्रस्टी श्री दुर्गाप्रसादजी मीमाणी व पशु क्रूरता निवारण समिति के मानद सदस्य श्री बलदेवदास भादाणी ने आयोजित कार्यक्रम में बताया कि वर्तमान और आने वाली पीढिय़ों के स्वास्थ्य को मध्यनजर रखते हुवे पर्यावरण सुरक्षा को गंभीरता से लेने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बताया कि नीम और पीपल का वृक्ष ऑक्सीजन प्रदायक है और कार्बनडाईऑक्साईड को ग्रहण करने की क्षमता रखता है। श्रीदुर्गाप्रसाद मीमाणी ने बताया कि गौशाला परिसर में विभिन्न प्रकार के वृक्षों की सधन वृक्षावली है इसे और विकसित करते हुवे हरे भरे ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने की योजना पर ध्यान आकृर्षित किया। राजकीय बालिका बांठिया स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण के श्रमदान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। राजकीय बालिका बांठिया स्कूल प्राचार्य ने आये हुये आगुन्ताकों का आभार व्यक्त किया।


