100 डेज फिट अभियान चलाया राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

100 डेज फिट अभियान चलाया राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

अनूपगढ।सरकार के द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ‘100 डेज फिट’ अभियान चलाया जा रहा है। अनूपगढ़ ब्लॉक के सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण आज से शुरू किया गया है और इसकी शुरुआत उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया के द्वारा की गई है। आज इस अभियान के तहत उपखंड अधिकारी के कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच,कैंसर की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है,इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति रोगी पाया जाता है तो उसका उपचार किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय पर रेफर किया जाएगा।एसडीएम ने राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया के द्वारा राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल जैन,सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल जैन,डॉ मुरलीधर कुमावत सहित स्टाफ उपस्थित रहा। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी के द्वारा राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राहुल जैन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।परिवार कल्याण नसबंदी शिविर का किया अवलोकन राजकीय चिकित्सालय में आज आयोजित परिवार कल्याण नसबंदी शिविर का अधिकारी प्रियंका तलानिया के द्वारा अवलोकन किया गया।एसडीएम ने बताया कि इस शिविर में 30 महिलाओं की नसबंदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नसबंदी करवाने आई एक महिला दो लड़कियों की मां है और वह नसबंदी करवा रही है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की है कि इस महिला से प्रेरणा लेकर हमें लड़कियों और लड़कों के बीच भेद को खत्म करता है। अवलोकन के दौरान उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने नसबंदी करवा रही महिलाओं को बालिका संबल योजना का लाभ दिलवाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |