
बालवाटिका से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शुरू होगा 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन, निर्देश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुनियादी शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार द्वारा जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 के मध्य मस्त राजकीय विद्यालयों में बाल वाटिका से कक्षा 8 वीं तक पढऩे वाले बच्चों के लिए 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की समस्त क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग के लिए निदेशक कानाराम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए है। कहा कि समस्त स्कूलों में यह कार्यवाही सुनिश्चित करावें।


