100 कार्टन अवैध देसी शराब ज़ब्त, तस्कर गिरफ़्तार

100 कार्टन अवैध देसी शराब ज़ब्त, तस्कर गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । चूरु शहर की सदर पुलिस ने रविवार दोपहर को नाकाबंदी कर शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिकअप गाड़ी में 100 कार्टन अवैध देसी शराब भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने पिकअप और देसी शराब को जब्त कर लिया।

सदर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तभी थानाधिकारी ने सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठित कर नाकाबंदी करवाई। देपालसर-श्यामपुरा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान बीनासर की ओर से एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसको रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 100 कार्टन में अवैध देसी शराब भरी हुई थी। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर ढाणी चारणा बिरमी बिसाऊ झुंझुनूं निवासी ओमप्रकाश जाट (37) से अवैध देसी शराब के बारे में पूछताछ की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने अवैध देसी शराब सहित पिकअप को जब्त कर लिया।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने शराब बिसाऊ ले जाना बताया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और राजेन्द्र कुमार शामिल थे। कार्रवाई में साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्रवाई करने वाली टीम को एसपी डी आनन्द सम्मानित करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |