Gold Silver

मां की डांट पर 10 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम! घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया

मां की डांट पर 10 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम! घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया

खुलासा न्यूज़। राजस्थान के अलवर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 10 साल के छात्र ने मौत को गले लगा लिया. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र छठवीं कक्षा में पढ़ता था और मां के डांटने जैसी जरा सी बात पर उसने सुसाइड को अंजाम दे दिया.

घटनाक्रम के मुताबिक मां ने बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहे 10 साल के अपने बेटे को डांटा और इससे नाराज होकर बेटे ने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि बच्चा डांटने से इतना नाराज हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाते में कोहराम मच गया. बता दें कि पूरी घटना सोमवार दोपहर में अलवर जिले की राजगढ़ इलाके की है.

मां की फटकार से नाराज था बेटा
घटना को लेकर राजगढ़ थाना ASI सूरजमल ने मीडिया को जानकारी दी है कि मां की फटकार के बाद बच्चा नाराज हो गया और पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम उदित था और वह धमरेड़ गांव में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करता था.

Join Whatsapp 26