
जोहड़ में पशुओं को पानी पिलाने गई 10 वर्षीय बालिका डूबी हुई मौत






बीकानेर। पशुओं को पानी पिलाने गई 10 वर्षीय बालिका की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के जोहड़ चक 33 केजेडी की है। जहां रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के छिला कश्मीर निवासी 10 वर्षीय माया पुत्रीी नेतराम जाट की जोहड़ में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस संबंध में मृतका के पिता के मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री माया अपने फुंफा के पास चक 33 केजेडी में रहकर पढ़ाई करती थी। 16 अप्रैल को करीब शाम साढ़े पांच बजे माया पशुओं को पानी पिलाने गई थी। जिसका पैर फिसल जाने से जोहड़ के पानी में गिर गई। जिसे खाजूवाला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


