
10 साल के बच्चे को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत






खुलासा न्यूज। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे 10 साल के बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा उछलकर सड़क पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे जेसीबी से टकरा गई, जिससे उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको बीकानेर रेफर किया गया है। हादसा हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना इलाके में हुआ। प्रशिक्षु एसआई ज्योति के अनुसार, दूसरे राज्य से रोजगार करने के लिए आया परिवार सड़क किनारे बैठा था। इस दौरान वारिश (10) पुत्र दिनेश निवासी बहराइच जिला गोंडा (उत्तर प्रदेश) सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इस दौरान रावतसर से नोहर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने वारिश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टकरा गई, जिससे उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार में बैठी महिला माया पत्नी कनीराम गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि कनीराम और उसके बेटे राजपाल को मामूली चोटें लगी है। गंभीर घायल महिला माया देवी को रावतसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में पहले हनुमानगढ़ और फिर बीकानेर रेफर कर दिया गया। एसआई ज्योति के अनुसार, परिवार के लोगों ने बताया कि वारिश सड़क पार कर खाने का सामान लेने जा रहा था, तभी कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। एसआई के अनुसार घोड़े वाला सिरसा हाल लुणकरणसर निवासी दंपती और उनका बेटा कार से नोहर की तरफ जा रहे थे।


