
बीकानेर: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक की मौत






बीकानेर: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक की मौत
खुलासा न्यूज़। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घर के बाहर खेल रहे बच्चे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस संबंध में मृतक बालक के मामा मालासर निवासी हेतराम नायक ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भांजा देवकिशन नायक (10) ननिहाल में रह रहा था। सोमवार शाम करीब पौने चार बजे वह घर के पास गली में खेल रहा था। तभी तेज रतार पिकअप चालक ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


