
10 दस मिनट में खेत खाली करने की दी धमकी, फायरिंग करने का भी आरोप







बीकानेर। खेत में कब्जा करना और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में अर्जुनसर निवासी राजेन्द्र जाट ने टीकूराम नायक, बाधासिंह, महावीर, सीताराम, रोहिताश, सोहनलाल, करणीसिंह, सिंकदर व 25-30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 अगस्त की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों के साथ कई भूमाफिया भी शामिल थे। आरोपियों ने परिवादी को डराने और धमकाने के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद आरोपियों ने कई हथियारों से फायरिंग की और दस मिनट में खेत खाली करने की धमकी भी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


