
10 हजार स्कूली बच्चे एप से जुड़ेंगे, शिक्षा विभाग व निजी कंपनी के बीच एमओयू






बीकानेर. प्रदेश के 10 हजार बच्चे एप से जुड़ेंगे। इसके लिए शिक्षा संकुल में शनिवार को शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् और फीलो कंपनी के बीच एम को लेकर एमओयू किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में एमओयू हुआ। एक निजी कंपनी व शिक्षा विभाग के बीच एमओयू में कक्षा 9 से 12 वीं तक 10 हजार बच्चे एप से जोड़े जाएंगे। साथ ही इस एप से पढ़ाई करेंगे। शिक्षा विभाग ने राजस्थान फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल एप तैयार किया था। इस एप के माध्यम से कोविड में बच्चों की पढ़ाई की नुकसान की भरपाई होगी।


