
शहर के इन इलाको से आए 10 पाजिटिव मरीज






बीकानेर। बुधवार को जारी हुई पहली सूची में 10 नए मामलों ने शहर की चिंता बढ़ा दी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज आये संक्रमित मरीज बारह गुवाड़ चौक, नोखा, रायसर नोखा, गंगाशहर, आर्मी केंट, केके कॉलोनी, नया कुआं, पवनपुरी,आचार्यो की घाटी क्षेत्रों से आये है।


