सरपंच के साथ मिलकर रिश्तेदार तस्कर को बचाने के लिए करवाया 10 लाख का सौदा, गिरफ्तार

सरपंच के साथ मिलकर रिश्तेदार तस्कर को बचाने के लिए करवाया 10 लाख का सौदा, गिरफ्तार

पुलिस ने महिला SHO और तस्कर के बीच डील कराने वाले दलाल को जालोर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी से कई खुलासे हुए हैं। इसमें अब एक सरपंच का भी नाम सामने आ रहा है। दलाल हेमाराम के जीजा और सरपंच ने सीमा जाखड़ से डील करवाई थी। इसके बाद जब 10 लाख रुपए में सौदा पक्का हुआ तो हेमा ने पैसों की व्यवस्था की। SP धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बरलूट में तस्करी मामले में सरूपगंज थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित को जांच सौंपी गई थी। मामले की जांच की तो सामने आया कि तस्करों को बचाने के लिए जालोर जिले के एक व्यापारी से डील हुई थी। यह भी सामने आया कि तस्कर रमेश-दिनेश दोनों अलग-अलग जिले से हैं, लेकिन हेमाराम का जीजा इन दोनों को जानता था। जांच अधिकारी हरि सिंह ने बताया कि 10 लाख रुपए की डील करवाने के मामले में मांगीलाल और अशोक नाम के एक सरपंच ने पुलिस की डील करवाई थी। पुलिस अभी हेमाराम विश्नोई से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी कई राज सामने आएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |