पशुओं के बाड़े में आग लगने से 10 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई, एक बछड़ा में आया चपेट में

पशुओं के बाड़े में आग लगने से 10 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई, एक बछड़ा में आया चपेट में

बीकानेर। नोखा के चरकड़ा गांव में स्थित एक रहवासी ढाणी में रविवार रात को आग लगने से एक गौवंश व 10 बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरकड़ा में सुगनसिह पुत्र सिद्दूसिह की बारह मासी रिहायसी ढाणी में आग लगने से पशुओं का बाड़ा व एक दर्जन के करीब पशुओं की जलने से मौत हो गई। इनमें एक बछड़े व 10 के करीब बकरियों की मौत हो गई व पशु चारे से भरे दो झोंपड़े व पशु टाप जलकर राख हो गई। सूचना पर नगरपालिका की दो दमकल व ग्रामीणों ने टैंकर से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त परिवार के अधिकतर सदस्य शादी समारोह में गये हुए थे। जब तक घर वालों व पड़ौसियों को आग लगने का पता चलता, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया।
चरकड़ा सरपंच सवाई सिंह सहित ग्रामीणों ने टैंकर और दमल की मदद से आग पर आग पर काबू पाया। फायर फायटर्स के बजरंग भाम्भू दमकल लेकर चरकड़ा पहुंचे। सरपंच सवाई सिंह ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |