
किराए पर खाते देकर 5 राज्यों में 10 करोड़ की ठगी, 7 साइबर ठग दबोचे





किराए पर खाते देकर 5 राज्यों में 10 करोड़ की ठगी, 7 साइबर ठग दबोचे
पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल, मानसरोवर व शिप्रापथ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पांच राज्यों में 10 करोड़ की ठगी करने वाले 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 17 कम्प्यूटर, 32 मोबाइल, 16 अतिरिक्त सिम कार्ड, 30 एटीएम कार्ड सहित 2.35 लाख रुपए और दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी साइबर ठगी के लिए किराए पर बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। गिरोह से मिले बैंक खातों के खिलाफ राजस्थान, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में साइबर पोर्टल पर 25 शिकायतें दर्ज हैं।
डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि 24 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम में मानसरोवर में अपहरण की सूचना मिली थी। टीम ने अपहरण की सूचना देने वाले अनुज कुमार को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि युवक ने खुद के अपहरण की पुलिस को झूठी सूचना दी थी। जांच में सामने आया कि अनुज परिचित मुकेश सिंह से मिलने आया था, जिसके पास झुंझुनूं थाने का हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ हनी मौजूद था। तलाशी के दौरान तीनों के पास से 8 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और 2 सिम कार्ड बरामद हुए।

