डकैती की योजना बनाते 10 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और लाल मिर्च पाउडर बरामद

डकैती की योजना बनाते 10 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और लाल मिर्च पाउडर बरामद

डकैती की योजना बनाते 10 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और लाल मिर्च पाउडर बरामद

अनूपगढ़। डीएसटी टीम और घडसाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बड़ी वारदात होने से रोक लिया है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव 12 एच रोही के पास काफी संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और उनके पास हथियार भी है। संदिग्ध व्यक्तियों के पास इनोवा गाड़ी भी है। सूचना मिलने पर डीएसटी टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि आरोपियों के पास एक अवैध देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, 5 कारतूस, डंडे, लाठियां, लाल मिर्च पाउडर भी बरामद किए गए है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि सभी व्यक्ति डकैती की योजना बना रहे थे। घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी के द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |