राजस्थान में एक ही दिन में सामने आए 10 कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

राजस्थान में एक ही दिन में सामने आए 10 कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

जयपुर। राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की 70 वर्षीय मां और उसका 20 वर्षीय पुत्र भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस व्यक्ति का एक दोस्त पहले ही पॉजिटिव मिल चुका है। अब उक्त परिवार के तीन सदस्यों सहित रामगंज क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है। वहीं जोधुपर में इरान से आए सात व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं भीलवाड़ा में बांगड़ अस्पताल की 40 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। उसने बांगड़ अस्पताल के ओपीडी में उपचार करवाया था।

प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा अब 69
चिकित्सा विभाग ने इरान से आए सात लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को अलग अलग आंकड़े जारी किए। इरान से आए लोगों को मिलाकर अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 69 हो गई है। जबकि राज्य का आंकड़ा अलग से 62 का जारी किया गया है। इसमें पूर्व में इटली से आए दो नागरिक भी शामिल हैं।

जोधपुर में एक दिन में आए 8 पॉजिटिव रोगी
ईरान से जैसलमेर और जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित क्वारेंटाइन कैंप में लाए गए भारतीयों में से कोरोना पॉजिटिव पाए गए 7 व्यक्तियों में से छह व्यक्ति जैसलमेर और एक जोधपुर में है। जोधपुर शहर ज्वाला विहार निवासी छात्र (19) लंदन से 19 मार्च को जोधपुर लौटा था। जिसको स्थानीय जीत कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया था। वह भी जांच में रविवार को पॉजिटिव निकला। ये सभी जांच डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज व एम्स जोधपुर में हुई हैं। जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित क्वारेंटाइन में भर्ती मां-बेटे में खांसी-बुखार के बाद एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से बेटे में कोरोना वायरस मिला। यह पहली बार है कि ईरान से रेसक्यू करके जैसलमेर और जोधपुर लाए गए भारतीयों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों ही मिलिट्री स्टेशन स्थित वैलनेस सेंटर में अब तक ईरान में फंसे 1036 भारतीयों को लाया गया है।<

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |