
डूंगर कॉलेज में डाक मतपत्र हेतु 10 सुविधा केंद्र स्थापित, शेष रहे कार्मिक यहां कर सकेंगे मतदान





नियोजित पुलिस, अधिग्रहित वाहनों के चालक- परिचालक तथा मतदान दलों के शेष रहे कार्मिक यहां कर सकेंगे मतदान
खुलासा न्यूज, बीकानेर। चुनाव कार्यो हेतु नियोजित पुलिस कर्मचारी, अधिग्रहित वाहनों के चालकों और परिचालकों , मतदान दलों में नियोजित, मतदान से शेष रहे कार्मिकों को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान 22 से 24 नवंबर तक डूंगर कॉलेज में स्थापित सुविधा केंद्रों में करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इन कार्मिकों के मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा वार एक- एक तथा अन्य जिलों के लिए तीन सुविधा केंद्रों का गठन डूंगर कॉलेज में किया गया है। इन सुविधा केंद्रों पर मतदान के दौरान राजनीतिक दल/ उम्मीदवार स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को उपस्थित रख सकते हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



