पीपी ब्रांच बैक के सामने पेड़ की ओट में हो रहा है कब्जा, देखे वीडियों

पीपी ब्रांच बैक के सामने पेड़ की ओट में हो रहा है कब्जा, देखे वीडियों

बीकानेर। एक तरफ प्रशासन शहर को सुंदर बनाने की कायवाद कर रखी है वहीं दूसरी तरफ सडक़ पर पेड़ की आड में कब्जा करने वाली गैंग पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसा ही मामला अभी हाल ही में कचहरी के पास पीपी ब्रांच बैक के पास कब्जा हटाकर उस जगह पर नई सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों ने वहां वर्षा पूराने पेड़ को काटने नहीं दिया जिससे वापस कब्जा करने नियत साफ नजर आ रही है। अगर प्रशासन पेड़ को मौके से नहीं काटता है तो वापस कब्जा होगा। जबकि कुछ दिन पहले ही जिला कलक्टर भगवाती प्रसाद कलाल ने एक आदेश जारी किये कि पूरे शहर को किकर मुक्त किया जाये और सडक़ के किनारे और सडक़ के बीच कही भी पेड़ यातयात में बाधक बन रहे है तो उनको तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाये। लेकिन इस जगह के पेड़ को नहीं हटाया गया अगर पेड़ को नहीं हटाया तो होटल वाले वापस कब्जा करने में सफल हो जायेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |