Gold Silver

अशोक गहलोत फैन्स क्लब का तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘वर्ष एक फैसले अनेक’ प्रारम्भ

जयनारायण बिस्सा
पहले दिन आमजन को बताई कल्याणकारी योजनाएं, बुधवार को होगा पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर अशोक गहलोत फैन्स क्लब की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘वर्ष एक फैसले अनेक’ की शुरूआत मंगलवार को हुई।
पहले दिन क्लब संयोजक ऋषि कुमार व्यास के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने करमीसर और मुरलीधर व्यास काॅलोनी क्षेत्र में आमजन को एक वर्ष के दौरान सरकार द्वारा लिए गए कल्याणकारी फैसलों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। व्यास ने बताया कि गहलोत सरकार पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन के लिए संकल्पबद्ध है तथा इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी, वृद्धजन, विधवा एवं परित्यक्ता पेंशन में बढ़ोतरी, ईडब्ल्यूएस में अचल संपति संबंधी प्रावधान समाप्त करने, युवाओं के बेरोजगारी भत्तें में बढ़ोतरी सहित रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। जन सूचना पोर्टल एवं निरोगी राजस्थान अभियान जैसी ऐतिहासिक पहल हुई है। इस दौरान राहुल व्यास, रवि कलवाणी, गौरव व्यास, मनीष सारस्वत, कृष्ण गोपाल पारीक, राकेश उपाध्याय, विष्णु गहलोत आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया।
  बुधवार को  होगा पोस्टर का विमोचन
व्यास ने बताया तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को गहलोत सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित पोस्टर का विमोचन क्लब के चौथाणी ओझाओं के चौक स्थित कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा सायं 3ः30 बजे किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के गुरुवार को पहली बार कांग्रेस के सदस्य बनने वाले युवाओं का अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों पर आधारित संगोष्ठी भी होगी।

Join Whatsapp 26