
इनकम टैक्स रेड में ज्वैलर ग्रुप से 1.60 करोड़ बरामद






जयपुर के बड़े ज्वैलर ग्रुप की कंपनियों पर आयकर की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। आयकर टीम को जाने-माने कारोबारी और गौरव टावर के मालिक निर्मल बरड़िया के ठिकानों से 1 करोड़ 60 लाख कैश मिला है। बड़ी संख्या में संपत्ति खरीद के कागजात भी मिले हैं। कई लॉकर्स होने का भी खुलासा हुआ है। लॉकर्स की जांच चल रही है। बरड़िया के दो पेन ड्राइव में बेनामी लेनदेन का ब्योरा होने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है।
आयकर विभाग ने 2 दिन पहले ज्वैलर ग्रुप और उनके सहयोगियों के 56 ठिकानों पर एक सथ छापे मारे थे। जयपुर के 46 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। दिल्ली, मुंबई और टोंक के 10 ठिकानों पर आयकर टीमें जांच कर रही हैं। 400 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम लगी हुई है। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी रेड में शामिल हैं। जयपुर में गौरव टावर, बरडिया कॉलोनी, सीतापुरा में स्पेशल इकोनॉमिक जोन, रामगढ़ रोड, बेलाकासा होटल सहित कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।


