1.04 करोड़ लोगों को FREE मिलेगा ‘स्मार्ट मीटर’, सरकार ने मुफ्त बिजली का नया फॉर्मूला किया तैयार

1.04 करोड़ लोगों को FREE मिलेगा ‘स्मार्ट मीटर’, सरकार ने मुफ्त बिजली का नया फॉर्मूला किया तैयार

1.04 करोड़ लोगों को FREE मिलेगा ‘स्मार्ट मीटर’, सरकार ने मुफ्त बिजली का नया फॉर्मूला किया तैयार
राजस्थान में मुफ्त बिजली के नए फॉर्मूले (पीएम सूर्यघर योजना से जुड़े) में स्मार्ट मीटर भी फ्री होगा। उपभोक्ताओं से 75 रुपए प्रतिमाह मीटर शुल्क नहीं लिया जाएगा। डिस्कॉम्स 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं में से शुरुआत में 20 लाख मीटर लगाएगा। मुख्यमंत्री के दखल के बाद ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इससे उपभोक्ताओं के 540 करोड़ से ज्यादा पैसे बचेंगे। अधिकारिक आदेश जारी होते ही यह बड़ी राहत होगी। पहले प्रस्ताव में इन उपभोक्ताओं से न्यूनतम तीन साल तक 75 रुपए प्रति माह लेना तय किया गया था। इस राशि का भार राज्य सरकार उठाएगी। डिस्कॉम्स को इसका पैसा देंगे। उधर, ऊर्जा विभाग मुफ्त बिजली की नई योजना की गाइडलाइन तक लागू नहीं कर पाया है, जबकि राज्य सरकार ने 27 मार्च को इसका फॉर्मूला जारी कर दी थी।

यह है नया फॉर्मूला
हर घरेलू उपभोक्ता को 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसका भुगतान बतौर सब्सिडी सरकार डिस्कॉम्स को करेगी। इससे हर माह डेढ़ सौ यूनिट तक बिजली उत्पादन होगा, जो उपभोक्ताओं को फ्री मिलेगी। तीन वर्ष में मार्च, 2028 तक फेज वाइज लागू करेंगे। तब तक उन लोगों को मौजूदा सब्सिडी की सुविधा मिलती रहेगी, जो नई योजना से नहीं जुड़ेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |