
शहर में 007 गैंग का आतंक, पुलिस पर बरसाई गोलियां, एक गुर्गा गिरफ्तार






जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में शहर में अब फायरिंग की घटना आम होने लगी है. दो दिन पहले दिनदहाड़े दो हिस्ट्रीशीटर के बीच फायरिंग की जांच अभी शुरू ही नही हुई थी कि कल रात पुलिस और ००७ गैंग के बीच फायरिंग की घटना सामने आ गई है. बाइक पर हथियार बेच रहे 007 गैंग के गुर्गे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायर किए तो ००७ का गुर्गे के पांव में गोली लग गई.
जोधपुर शहर में लगातार दूसरे दिन भी फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है. डांगियावास थाने के सालवा कल्ला गांव में ००७ गैंग के अशोक विश्नोई ने पुलिस पर पिस्टल से दो फायर किए. एक गोली डांगियावास थानाधिकारी को लगी, लेकिन उनके बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से थानाधिकारी बच गए. दूसरी गोली डांगियावास पुलिस की गाड़ी को लगी. इस बीच थानाधिकारी ने भी जवाबी फायरिंग की तो अशोक विश्नोई के पैर में गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उससे ७ पिस्टल व ६ बुलेट जब्त किया है. साथ ही अशोक विश्नोई को एमडीएम में भर्ती करवाया गया है.
करवड़ में २ पिस्टल जब्त हुई तो अशोक तक पहुंची पुलिस
डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि करवड़ थाना पुलिस को हथियार तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बाबू सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से २ पिस्टल जब्त हुई. पूछताछ में उसने ००७ गैंग के अशोक विश्नोई से उसने यह पिस्टल खरीदी थी और वह डांगियावास की तरफ निकला है. बाबू सिंह की सूचना पर डांगियावास पुलिस एक्शन में आई. और नाकाबंदी कर अशोक विश्नोई को पकड़ लिया.
बाइक पर हथियारों की सप्लाई करता था अशोक विश्नोई
अशोक विश्नोई वैसे ००७ गैंग का गुर्गा है. लेकिन वो अशोक मांजू गैंग में भी काम कर चुका है. अशोक अपनी बाइक पर हथियारों का जखीरा लेकर सप्लाई करता है. कल भी पुलिस ने अशोक विश्नोई से ७ पिस्टल व ६ बुलेट जब्त की है


