
लॉरेंस से जुड़ी 007 गैंग ने डीजे पर जमकर की हवाई फायरिंग,






जोधपुर। जोधपुर में 007 गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। राजू मांजू की इस गैंग का हथियारों के साथ नाचते और फायरिंग करते वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गैंग के सदस्य डीजे पर हाथ में गन लेकर नाच रहे हैं। राजू मांजू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है।
वीडियो जोधपुर के लोहावट का बताया जा रहा है। यहां एक शादी कार्यक्रम में मांजू अपने गुर्गों के साथ पहुंचा था। इस दौरान जमकर हवाई फायरिंग की गई। इससे पहले राजू मांजू का हथियारों के साथ प्रैक्टिस करते वीडियो भी आया था। फिर शादी में दो गुटों में फायरिंग का वीडियो भी सामने आया। पुलिस अभी तक इन पर कार्रवाई नहीं कर पाई है।
सोशल मीडिया पर डाल रखे हथियार बेचने के विज्ञापन
बड़ी बात यह है कि यह गैंग सोशल मीडिया पर हथियार बेचने के लिए धड़ल्ले से पोस्ट डाल रही है। अपने वॉट्सएप नम्बर भी डाल रहे हैं।
मांजू पर 24 मुकदमे दर्ज
राजू मांजू जोधपुर रेंज के टॉप-10 वांछित बदमाशों की सूची में शामिल है। उस पर 24 मुकदमे दर्ज हैं। ग्रामीण पुलिस की डीएसटी ने 2018 में कर्नाटक के हुबली से भी इसे गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानत होने के बाद फिर से अपराध करने लग गया। गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई राजू के जरिए ही मारवाड़ में अपनी गैंग को बढ़ा रहा है।
डिप्टी एसपी कैलाशदान ने बताया कि वीडियो को पूरी जांच करवाई जाएगी। नियमों के अनुसार इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले गैंग के जो भी मामले सामने आए हैं। सभी में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।


