
बीकानेर में सक्रिय 007 गैंग,पुलिस के चढ़े हत्थे,खुलेगी ओर वारदातें





खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले लंबे समय से बीकानेर में हो रही लूट व नकबजनी में लिप्त 007 गैंग के छ:आरोपी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गये है। इनमें एक नाबालिग है। इन गैंग ने बीकानेर जिले में कई वारदातों को अंजाम देकर लाखों की लूट की है। इसमें रामपुरा बस्ती व नोखा की लूट भी शामिल है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों ने लूट,नकबजनी डकैती की वारदातों में इस गैंग का हाथ रहा। इसके लिये सीओ सिटी सुभाष शर्मा,सीओ सदर पवन भदौरिया,कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां,नयाशहर थानाधिकारी भवानी सिंह,बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा,कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह की अगुवाई में अलग अलग टीमों का गठन किया। इस टीम में उनि संदीप कुमार,उनि पिंकी गंगवाल,डीएसटी टीम शामिल रहे।
इस लूट का हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 29 अगस्त को नरेन्द्र जागिड़ पुत्र श्रीपाल जागिड निवासी ढढारिया जो एयरटेल पेंमेट बैक में कलेक्शन एजेन्ट की रकम 135000 रु. लेकर बाबूलाल फाटक पुलिस से निकलर रेलवे कॉलोनी लालगढ़ पहुंचा तो सड़क पर पानी था। तभी रेलवे अस्पताल के पास से तीन युवक बाइक पर आये और युवक को पानी में धक्का देकर 135000 रुपये नगद व अन्य सामान मारपीट की लूट कर ले गये मामला दर्ज होने के बाद जांच उपनिरीक्षक मनोज कुमार को दी गई। गठित टीम द्वारा मामले में एक नाबालिग को दस्तयाब कर घटना का खुलासा किया है। वहीं दूसरे मामले में 21 अगस्त की है। जो नोखा थाना में 303 के तहत मामला दर्ज हुआ। जिसमें सीताराम पुत्र पूनमचंद ने अपने ऊपर जानलेवा हमले होने का बताया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लेकिन नाम पते जानकारी नहीं होने पर अब तक ये सभी अज्ञात थे। डकैती की घटना में दौरान ही पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर इस जानलेवा हमले की घटना में 10 आरोपी का स्कार्पियों गाड़ी की तस्दीक की जा चुकी है।
आरोपियों का वारदात करने का तरीका
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए छह व्यक्तियों का एक ग्रुप बनाया तथा शहर बीकानेर में नगदी तथा कीमती सामाना को ले जाने युवकों पर रैकी करते तथा अपने साथियों के साथ उसकी गतिविधियों पर नजर रखते थे फिर मौका देखकर सूनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे।
इन आरोपियों को पकड़ा
रियाज खान उर्फ आदिल पुत्र जाकिर खान निवासी रामपुरा, अस्फाक पुत्र सफी खान निवासी नोखा, विमल मोयल पुत्र अशोक कुमार मोयल निवासी रामपुरा बस्ती लाल गढ़,अजित सिंह पुत्र शिवसिंह निवासी महाजन हाल बीकानेर रामपुरा बस्ती,लालाराम पुत्र पूनमचंद निवासी सुरपुर वहीं एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया है।
महिला सशक्तिकरण की अनुपस्थिति चर्चा का विषय
प्रेस वार्ता के दौरान इस प्रकरण में अहम भूमिका में रहने वाली एक मात्र महिला अधिकारी की अनुपस्थिति पत्रकारों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। बताया जा रहा है कि इस गैंग को पकडऩे में अपनी अलग अलग भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारी व पुलिस कास्टेबल मौजूद रहे। लेकिन इस महिला अधिकारी की अनुपस्थिति पर पत्रकार आपस में चर्चा करते दिखे। यह चर्चा भी आम रही कि थाने में हुए फोटो सेंशन में भी यह पुलिस अधिकारी नदारद रही।
इनकी भूमिका भी रही अहम
इस गैंग को पकडऩे में अहम भूमिका कानि वासुदेव की बताई जा रही है। इसके साथ हैड कानि अब्दुल सतार,गजेन्द्र,योगेन्द्र,लखविन्द्र,बिट्टू व साईबर सेल के दिलीप सिंह के रोल को भी कम नहीं आंका जा सकता। इनकी मेहनत व तत्परता के चलते गैंग को काबू किया जा सका।


