Gold Silver

सुरक्षा के चलते जिला प्रशासन का बड़ा आदेश रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लाइट बंद रखने के निर्देश

 

सुरक्षा के चलते जिला प्रशासन का बड़ा आदेश रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लाइट बंद रखने के निर्देश
फलोदी। फलोदी में गुरुवार को कलक्टर हरजीलाल अटल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा शुक्रवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों और दुकानों की सभी लाइटें बंद रखें ताकि किसी भी स्थिति में दुश्मन को लोकेशन ट्रेस करने का मौका न मिले।
बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्कता बरतने और तैयार रहने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाएं मजबूत की जाएं ताकि किसी भी संभावित स्थिति का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।
स्वास्थ्य सेवाओं को किया गया अलर्ट, सभी संसाधन जुटाने के निर्देश
कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अस्पतालों में दवाइयों, बेड, डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जनरेटर, ब्लड बैंक और फस्र्ट एड किट की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही एंबुलेंस सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहें और चालक हर समय तैयार अवस्था में रहें।
ब्लैकआउट को लेकर विशेष तैयारी, पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि पंचायत स्तर तक सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। ग्राम पंचायतों में ब्लैकआउट की स्थिति में क्या करना है, इसे लेकर आमजन को जागरूक किया जाए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को चिह्नित स्थानों पर पानी के टैंकर तैनात करने के निर्देश दिए गए। सिविल डिफेंस टीम बच्चों और युवाओं को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
व्यापार संघ से सहयोग की अपील, लाइट बंद रखने का आग्रह
जिला प्रशासन ने व्यापार संघों से भी सहयोग की अपील की है। गांवों और शहरी इलाकों के प्रमुख स्थानों पर हूटर और सायरन लगाए गए हैं, जिनके बजते ही सभी दुकानदारों और नागरिकों से लाइट बंद रखने को कहा गया है।
सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोडऩे पर रोक
सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ने जिले में कार्यरत सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की पूर्व में स्वीकृत छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। बिना अनुमति कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्लैकआउट ट्रेनिंग अनिवार्य, विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को ब्लैकआउट से संबंधित राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की ट्रेनिंग खुद लेने और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में विद्यार्थियों को भी ब्लैकआउट की ट्रेनिंग देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जागरूक रहें, अफवाहों से बचें
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाने में सहयोग करें। सावधानी ही सुरक्षा का सबसे सशक्त उपाय है। प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की सख्ती से पालना करें।

Join Whatsapp 26