Gold Silver

सट्टेबाज 13वीं मंजिली बिल्डिग में बैठकर कर रहा था आईपीएल मैच की सट्टेबाजी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सट्टेबाज 13वीं मंजिली बिल्डिग में बैठकर कर रहा था आईपीएल मैच की सट्टेबाजी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
बीकानेर। बीकानेर। बीकानेर शहर में क्रिकेट सट्टा चरम पर है शहर के चारों तरफ व अंदर सट्टेबाजों के सैकड़ों अड्डे है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है। अभी तक एक दो कार्यवाही कर पुलिस इतिश्री कर रही है। इसी क्रम में नाल पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में एक सट्टेबाज को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में चेतन प्रकाश सांखला उर्फ अनुज सांखला (24), निवासी मालियों का मोहल्ला, नथूसर बास, थाना नयाशहर, बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी चेतन प्रकाश गेमनापीर रोड स्थित एक 13 मंज़िला फ्लैट में बैठकर आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। डीएसटी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात नाल थाना सीआई विकास विश्नोई के नेतृत्व में दबिश दी गई।

मौके से पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और एक रजिस्टर बरामद किया, जिसमें लाखों रुपये की खाईवाली का विस्तृत हिसाब-किताब दर्ज थापुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रकरण में गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कई अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर सट्टा संचालित कर रहा था।
कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका
नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई, सहायक उप निरीक्षक सुभाष यादव, भूराराम,पवन, जगदीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Join Whatsapp 26