[t4b-ticker]

विवाहिता को युवकों ने नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म

विवाहिता को युवकों ने नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म
बीकानेर। नोखा थाने में फलोदी जिले की निवासी एक विवाहिता ने दो युवकों पर नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने, बंधक बनाने, सामूहिक दुष्कर्म, गहने लूटने व धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए लगाते हुए फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से 18 जनवरी को एक जीरो नंबरी मामला दर्ज हुआ हैं। पीडि़ता विवाहिता ने इस संबंध में फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पीडि़ता ने बताया कि वह इलाज व आंखों की जांच के लिए अपने गांव बूंगड़ी गांव से नोखा गई थी। इसी दौरान नोखा में उसकी पहचान हरीश मेघवाल जो नोखा तहसील का मेघासरिया गांव निवासी है से हुई, जो उससे मिला और बाजार आने को कहा। इसके बाद पीडि़त को वह उसे होटल में ले गया, जहां उसको ठंडा पिलाया गया। जिसमें नशीला पदार्थ मिला होने के कारण कुछ देर बाद सिर भारी होने लगा।
इसी दौरान महेन्द्र निवासी सिवाणा वाला भी वहां पहुंचा। परिवादियों ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया कि वे दोनों उसे टैक्सी में बिठाकर बाबड़सर फांटा ले जाकर पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई, होश में न रहने की हालत में आरोपियों ने उसके पास मौजूद 11 हजार रुपए नकद, सोने की रखड़ी और एक तोला वजन का ओम का लॉकेट छीन लिया। पीडि़त को दोनों व्यक्ति बीकानेर व डूंगरगढ़ घुमाते हुए दोबारा नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिसके कारण उसको होश नहीं रहा। बाद में उसको बीकानेर में एक कमरा किराये पर लेकर करीब 20 दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इस दौरान लगातार नशीली गोलियां दी जाती रहीं।
पीडि़ता ने बताया कि जब नशे का असर कम हुआ तो उसने अपने गहनों व रकम के बारे में पूछा, जिस पर आरोपियों ने सामान लौटाने से इनकार कर दिया। वहां किसी तरह मौका मिलने पर उसने अपने पति को फोन कर होटल का पता बताया और जानकारी दी। इसके बाद पति व परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उसे धमका रहे हैं कि उसके अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है। मामले की जांच नोखा सीओ जरनैल सिंह के रहे।

Join Whatsapp