[t4b-ticker]

राजस्थान में अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर, इन जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

राजस्थान में अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर, इन जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

जयपुर. राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा, लेकिन सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि जयपुर और अजमेर संभागों में अगले 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है।

राज्य में दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में सबसे अधिक 32.4° रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। हवा में आद्रता सुबह 21 से 54 प्रतिशत के बीच रही।

इधर, राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू में ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिला। शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे हिल स्टेशन में कड़ाके की सर्दी महसूस की गई।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन शीतलहर के चलते सुबह और रात में ठिठुरन और बढ़ सकती है।

न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम (°C)

जिला / स्टेशनन्यूनतम तापमान (°C)
भीलवाड़ा9.4
वनस्थली8.6
अलवर8.4
सीकर5.4
चित्तौडगढ9.5
चूरू7.9
झुंझुनूं8.6
करौली8.2
फतेहपुर5.0
नागौर6.1
दौसा6.9
लूणकरणसर6.9

Join Whatsapp