
युवती घर से अचानक हुई गायब, परिजनों ने युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप





युवती घर से अचानक हुई गायब, परिजनों ने युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप
बीकानेर। खाजूवाला से 20 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि गाजीवाला निवासी रामप्रताप पुत्र मोहनलाल कुम्हार ने खाजूवाला पुलिस थाने में यह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रामप्रताप के अनुसार उनकी 20 वर्षीय बेटी संतोष घर से लापता है।
रामप्रताप ने पुलिस को बताया कि पिछले 15-20 दिनों से उनकी बहन का बेटा केशु पुत्र ओमप्रकाश, जो कंधावाली, जिला फाजिल्का, पंजाब का निवासी है, उनके घर पर मजदूरी कर रहा था।
शिकायत के अनुसार 29 अक्टूबर 2025 को रामप्रताप और उनकी पत्नी मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। सुबह लगभग 10 बजे उनकी बेटी संतोष घर पर अकेली थी। इसी दौरान केशु कथित तौर पर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
परिजनों ने संतोष की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। खाजूवाला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।




