Gold Silver

युवती की बिना सहमति रचाई शादी, अब युवक पर मामला दर्ज

युवती की बिना सहमति रचाई शादी, अब युवक पर मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने एक युवक सहित दो अन्य पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्व निर बस्ती में रहने वाली युवती खुशी मोदी पुत्री राकेश मोदी निवासी मोदी कुए के पास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि लक्षित मोदी उर्फ लक्की पुत्र स्व. राजेन्द्र मोदी निवासी हाऊसिंग बोर्ड फ्लैट कुड भगतसिंग सैक्टर 11 जोधपुर व सोमिया सुमन मोदी ने मिलकर धोखाधड़ी से कपटपूर्ण तरीके से बिना सहमति से खुशी से शादी के कागजात पर हस्ताक्षर व अंगुठा निशानी लगवा ली तथा भय व दबाब डालकी वीडियों रिकॉर्डिग बना ली। आरोपियों ने षडय़ंत्र रचकर कपटपूर्ण तरीके से युवती को धोखा देने से यह शादी रचकर दहेज के रुप मे युवती के परिवार वालों से पैसे हड़प करने की नियत से लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच अरुण मिश्रा सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26