[t4b-ticker]

मंगलवार को शहर के इन इलाकों में चार घंटों तक बिजली रहेगी बंद

मंगलवार को शहर के इन इलाकों में चार घंटों तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 20 जनवरी को प्रात: 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल का क्षेत्र। दोपहर 03:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक
करणी औद्योगिक क्षेत्र फीडर न 4 का क्षेत्र। प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक गली न 15 से 19 रामपुरा बस्ती एवं आस-पास का क्षेत्र। दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक गली 2,3,4,5,8,9,10,12,14,17,18 रामपुरा बस्ती, नामदेव पब्लिक स्कूल के पास, गली नंबर 5 माता जी मंदिर के पास, और आसपास का क्षेत्र दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक
चोपड़ा स्कूल, नोखा रोड, गुर्जर मोहल्ला, एलसी बैद अस्पताल के पास, किआ शोरूम के पास, शिव वैली का क्षेत्र।
प्रात: 09:00 बजे से 11:30 बजे तक डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पचसती सर्किल, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज का क्षेत्र।

Join Whatsapp