
भू माफियों ने आम रास्ते पर दिवार बनाकर रास्ता किया बंद





भू माफियों ने आम रास्ते पर दिवार बनाकर रास्ता किया बंद
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने दो तीन लोगों के खिलाफ गंगाशहर थाने में परिवाद दिया है कि इन्होने आम रास्ता रोककर दिवार बना दी। मिली जानकारी के अनुसार इकबाल मलवान पुत्र लाल मोहम्मद निवासी घड़सीसर, बीकानेर ने जिला पुलिस महानिदेश रेंज बीकानेर हेंमत शर्मा को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौपकर अवगत कराया कि में घडसीसर तालाब के पीछे पट्टशुद्धा प्लॉट जिसमें ग्राम पंचायत नगर निगम बीकानेर से रजिस्टर्ड पट्टाशुदा है। लेकिन भू-माफियों के द्वारा सरकारी रास्ते पर कब्जा करके महबूब नब्बे पर पहले भी कई जमीन से जुड़े मामलों में मामला दर्ज है। लेकिन अब सरकारी रास्ता भू माफियों द्वारा दिवार बनाकर कर लोहे का गेट लगा कर रास्ता बंद कर दिया है। आम रास्ता पीछे वाले वाले रास्ता पर कई लोगों के प्लॉट तथा मकान बना हुए है। पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा तथा कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने की मांग की है।

