बीकेईएसएल की जनसुनवाई में हुआ शिकायतों का निराकरण - Khulasa Online बीकेईएसएल की जनसुनवाई में हुआ शिकायतों का निराकरण - Khulasa Online

बीकेईएसएल की जनसुनवाई में हुआ शिकायतों का निराकरण

बीकानेर. शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जन सुनवाई हुई। जिसमें चार समस्याओं का
मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बीकेईएसएल हर महीने के तीसरे शुक्रवार को जन सुनवाई का आयोजन करती है। बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के कार्यालय में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से जन सुनवाई शुरू हुई। जिसमें 12 समस्याएं दर्ज की गई। जिसमें 7 कमर्शियल और 5 तकनीकी सम्बंधी शिकायतें थी। बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि जन सुनवाई में मीटर चेकिंग, ओवर हैड बिजली की लाइन शिफ्ट करने, क्षतिग्रस्त पोल शिफ्टिंग, कम वोल्टेज और बिल सम्बन्धी मामले आए। चार शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया, शेष समस्याओं का समाधान 15 में कर दिया जाएगा।जन सुनवाई में कमर्शियल हैड अंचित्य गोस्वामी, सीआरएम हैड अर्पण दत्ता, विजिलेंस हैड प्रमोद वर्मा अन्य अधिकारी व अभियन्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26