
बीकानेर से बडी दुखद खबरः खाओसा के रेस्टोरेंट मे लगी आग, दो लोग जिदा जले






बीकानेर। बीकानेर से होली पर दुःखद खबर, खाओसा रेस्टोरेंट में आग लगी, दो लोग ज़िंदा जले, रेस्टॉरेंट जलकर ख़ाक, आधी रात के बाद की घटनाक, दमकलों से आग पर बमुश्किल पाया गया क़ाबू, जयपुर से आ रहे एक परिवार के सदस्य ने देर रात यह दृश्य देखकर पुलिस को सूचना की बताया जा रहा है कि यह आग देर रात 2 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग, सुबह 6 बजे तक पाया गया आग पर काबू जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना आधिकारी महावीर बिश्नोई मौक़े पर पहुंचकर मोर्चा संभाला ।


